नवलगढ़ में विशेष योग्यजन संयुक्त सहायता उपकरण चिन्हीकरण शिविर 14 फरवरी को

नवलगढ़ में विशेष योग्यजन संयुक्त सहायता उपकरण चिन्हीकरण शिविर 14 फरवरी को

झुंझुनूं, 12 फरवरी । मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 14 फरवरी को पंचायत समिति सभागार नवलगढ़ में विशेष योग्यजन संयुक्त सहायता उपकरण चिन्हीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक चलेगा। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जयकरण सिंह बुडानिया ने बताया कि इस शिविर में 20 हजार रुपए से कम लागत के उपकरणों जैसे की व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल, वैशाखी, हियरिंग एड, वॉकिंग स्टिक के लिए आवेदन पत्र तैयार करवाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले विशेष योग्यजन अपने साथ आधार कार्ड, जनआधार कार्ड, पेंशन पीपीओ (यदि लागू हो), विकलांगता प्रमाण पत्र, विकलांगता दर्शाते हुए दो फोटो व  राशन कार्ड आवश्यक रूप से लेकर आवें । शिविर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और सुखद विवाह योजना के आवेदन प्रपत्र भी भरे जाएंगे। विशेष योग्यजन लाभार्थियों से अपील की गई है कि वे अपने दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाएं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने