बगड़:गुरु दयाल सैनी बने कराटे में ब्लैक बेल्ट, स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया सम्मान समारोह

बगड़:गुरु दयाल सैनी बने कराटे में ब्लैक बेल्ट, स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया सम्मान समारोह


बगड़ । स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी के कोच गुरु दयाल सैनी ने कराटे में अपनी उत्कृष्टता को साबित करते हुए ब्लैक बेल्ट हासिल की है। यह उपलब्धि उन्हें 12 अप्रैल को आयोजित परीक्षा के परिणाम के बाद मिली, जिसमें उन्होंने A++ अंक प्राप्त किए। इस खास मौके पर एकेडमी में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।गुरु दयाल सैनी की इस उपलब्धि पर स्पोर्ट्स जॉन एकेडमी के डायरेक्टर राकेश सैनी ने कहा, "गुरु दयाल ने न केवल अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है, बल्कि उन्होंने हमारे संस्थान का नाम भी रोशन किया है। उनका यह प्रयास अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। समारोह में शामिल हुए अन्य प्रमुख व्यक्तियों में अकाउंटेंट पूनम कुमारी, आजाद सैनी और कराटे के अनुभवी खिलाड़ी रजनीकांत शर्मा भी शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने