झुंझुनूं, 6 अप्रैल। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा रविवार को जिले के श्यामपुरा नूआ आए। उन्होंने यहां सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहे स्वर्गीय महादेव सिंह पूनिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर मंत्री खर्रा ने महादेव सिंह पूनिया की प्रतिमा का अनावरण किया और उनके द्वारा बनवाए गए अतिथि गृह भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि महादेव पूनिया ने ग्रामीण परिवेश से निकलकर सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी। उनकी जीवन यात्रा युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। मेहनत और लगन से उन्होंने जो मुकाम हासिल किया, वह अनुकरणीय है। इस दौरान पूर्व सांसद नरेन्द्र खीचड़ भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पूनिया परिवार की ओर से कौशल्या देवी पूनिया, सुदेश पूनिया, कमला देवी पूनिया, विक्रम पूनिया, सत्यक्रम पूनिया, आईएएस अवनीत पूनिया समेत कई परिजनों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।