टमकोर:शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का टमकोर में स्वागत: महाप्रज्ञ इंटरनेशनल स्कूल में रसोई और खेल मैदान का लोकार्पण

टमकोर:शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का टमकोर में स्वागत: महाप्रज्ञ इंटरनेशनल स्कूल में रसोई और खेल मैदान का लोकार्पण

झुंझुनूं, 6 अप्रैल। महात्मा महाप्रज्ञ की जन्मस्थली टमकोर स्थित महाप्रज्ञ इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को भव्य लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत स्कूल परिसर में नवनिर्मित खेल स्टेडियम, रसोईघर व स्टाफ आवास का उद्घाटन किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मौजूद रहे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद नरेंद्र खीचड़, भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पद्मश्री पैरा ओलंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, जैन विश्व भारती के कुलपति प्रो. बछराज दुगड़, स्कूल अध्यक्ष अमरचंद लुकड़, जयंतीलाल सुराणा और संयोजक रणजीत सिंह कोठारी मंच पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आयोजन जैन विश्व भारती के 55वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया । जिसके अंतर्गत महाप्रज्ञ इंटरनेशनल स्कूल में सायर पाकशाला, महाश्रमण नीलयम और तुलसी स्पोर्ट्स एकेडमी का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि महाप्रज्ञ जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और युवाओं को जीवन में इन्हें आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को संस्कारवान और चरित्रवान बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए आचार्य तुलसी की एक प्रेरणादायक कविता भी सुनाई।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था बच्चों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बल्कि उत्तम संस्कार भी प्रदान कर रही है। उन्होंने महाप्रज्ञ के विचारों को अपनाने, पर्यावरण संरक्षण, गौ सेवा और पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर झुंझुनू एसडीएम हवाई सिंह यादव, जिला परिषद एसीईओ रामनिवास चौधरी, एडिशनल एसपी ग्रामीण हरि सिंह धायल, मलसीसर तहसीलदार महेश ओला, भाजपा उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, महेश जीनगर सहित कोठारी फाउंडेशन के सदस्य व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने