झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ थाना पुलिस ने मालिक के घर से 15 लाख रुपये के आभूषण चुराने वाले दो नौकरों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। यह घटना 18 अक्टूबर 2025 की है, जब संदीप ने अपने घर में रखे आभूषणों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योती उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत और वृताधिकारी विकास धींधवाल के मार्गदर्शन में थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने इस मामले की गहन जांच शुरू की। रविवार को थाने में पेश की गई रिपोर्ट में संदीप ने बताया कि उन्होंने अपने मकान के कमरे में पहले से दबा रखे सोने और चांदी के आभूषणों की खोज की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। जब उन्होंने घरवालों और नौकरों से पूछताछ की, तब उन्हें पता चला कि उनके घर में काम करने वाले कृष्ण कुमार और सियाराम शर्मा ने मिलकर यह चोरी की है।  शिकायतकर्ता ने बताया कि “हमारे जेवरात की कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये थी। यह हमारे लिए बहुत बड़ा घाटा है। तत्काल बाद इस मामले में FIR दर्ज की गई और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने तकनीकी और मानव संसाधनों का उपयोग करते हुए कृष्ण कुमार और सियाराम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए आभूषण बरामद कर लिए हैं, जिनकी कुल कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बताया है कि हमने इस मामले में तेजी दिखाई और आरोपियों को गिरफ्तार करके चोरी के माल को बरामद किया। यह हमारी प्राथमिकता है कि हम ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करें ताकि आम लोगों में विश्वास बना रहे।
सूरजगढ़ थाना पुलिस ने नौकरों द्वारा मालिक के घर से चुराए 15 लाख के आभूषणों का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार।
byBagar News
-
0