यात्री बसों से बैगो में से सोने-चांदी के आभुषण चोरी करने वाली अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश , सोना चांदी आभूषण व नगद किया बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

यात्री बसों से बैगो में से सोने-चांदी के आभुषण चोरी करने वाली अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश , सोना चांदी आभूषण व नगद किया बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू न्यूज़। पुलिस थाना कोतवाली ने यात्री बसों से बैगो में से सोने-चांदी के आभुषण चोरी करने वाली अंतराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों के कब्जे से एक वाहन, सोने-चांदी के आभूषण व नगद रुपये बरामद किए गए हैं।उर्मिला कंवर निवासी चुरु ने पुलिस थाना कोतवाली पर रिपोर्ट पेश की थी कि उनके बैग से सोने की आड़ पूछी, बगड़ी बाजू और एक पर्स जिसमें 3500/- रुपये नगद थे, चोरी कर लिए गए थे। इस मामले में पुलिस ने अनुसंधान व आरोपियों की तलाश प्रारंभ की थी।पुलिस टीम द्वारा झुन्झुनू, सीकर, चुरू, नागौर, हरियाणा में तरीका वारदात के आधार पर मुल्जिमान को चिन्हित किया जाकर मुल्जिमानों को झुन्झुनू शहर के पास बीड़ से मय उनके वाहन गाडी नंबर एचआर 26 ईएम 3374 के धर दबोचा गया।मुल्जिमानों के कब्जे से करीब 330 ग्राम सोने के आभुषण व 609 ग्राम चांदी के आभुषण व 37250 रुपये नगद बरामद हुए हैं। जिन्हें गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने