झुंझुनू ब्रेकिंग न्यूज़: झुंझुनू में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बख्तावरपुरा में एक नए खेल स्टेडियम का शुभारंभ हुआ है। यह स्टेडियम स्वर्गीय श्री दलीप सिंह कटेवा और स्वर्गीय श्रीमती बनारसी देवी कटेवा की पुण्य स्मृति में बनाया जा रहा है। इस स्टेडियम के निर्माण पर 50 से 60 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे और यह क्षेत्र के होनहार खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा। भूमि पूजन का कार्य धर्मवीर सिंह कटेवा, युद्धवीर सिंह कटेवा और उनकी बहिन रेणु शेरावत द्वारा संपन्न किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चंद्र भाम्बू का भामाशाह परिवार द्वारा शाल व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। विद्यालय स्टाफ ने इस महत्वपूर्ण योगदान के लिए भामाशाह परिवार का आभार प्रकट किया और इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक पहल बताया।