बुहाना न्यूज़ : पुलिस थाना बुहाना ने अवैध चेजा पत्थर की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 60 क्विंटल अवैध चेजा पत्थर से भरी टैक्टर-ट्रोली जप्त की है और आरोपी मोहर सिंह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी मोहर सिंह ने अरावली पहाड़ी से अवैध रूप से चेजा पत्थर का खनन किया था और उसे टैक्टर-ट्रोली में भरकर ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद टैक्टर-ट्रोली को जप्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।