बगड़ :बगड़ में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, पलक ने जीता बैडमिंटन का फाइनल मैच

बगड़ :बगड़ में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, पलक ने जीता बैडमिंटन का फाइनल मैच

बगड़ । ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी फार्मेसी कालेज एवं बगड़ आई०टी०ओ०टी में चल रही अन्तर व्यवसाय खेल-कूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन बैडमिंटन, बॉलीबाल एवं किक्रेट मैचों का आयोजन हुआ। बैडमिंटन का फाइनल मैच के.एम.पी.सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा पलक एवं माधवी के बीच हुआ जिसमें पलक ने विजयी होकर बैडमिंटन प्रतियोगिता को जीत लिया। किकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में फिटर टीम, इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-2 टीम और इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप 3 टीम विजयी रहीं। बॉलीबाल प्रतियोगिता में इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-3 की टीम विजयी रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने