खेतड़ी झुंझुनू । ग्राम बडाऊ में जोधपुर मिष्ठान भण्डार पर हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उप महानिरीक्षक पुलिस, जिला झुन्झुनू ने बताया कि 6 फरवरी को जोधपुर मिष्ठान भण्डार के संचालक नारायण सिंह ने थाना खेतड़ी नगर पर सूचना दी कि सुरेन्द्र सिंह पुत्र तेजुसिंह शेखावत के साथ 2-3 आदमी उनकी दुकान पर आये और तोड़फोड़ की।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और संचालक से जानकारी प्राप्त की। संचालक ने बताया कि सुरेन्द्र सिंह ने उनसे 50 हजार रुपये उधार मांगे, जिसे उन्होंने देने से मना कर दिया। इसके बाद सुरेन्द्र सिंह और उसके साथी दुकान पर आये और तोड़फोड़ की। पुलिस ने घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गठित टीम द्वारा आरोपियों की गहनता से तलाश की जा रही है।
Tags
क्राइम