मलसीसर : धनुरी पुलिस अवैध शराब के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

मलसीसर : धनुरी पुलिस अवैध शराब के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

      खबरे विस्तार से देखने के लिए क्लिक करें
मलसीसर न्यूज़: पुलिस थाना धनूरी ने अवैध शराब के मामले में फरार मुल्जिम विष्णुकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 07 फरवरी 2025 को हुई है, जब पुलिस ने धनूरी बस स्टैंड पर 45 प्लास्टिक पव्वा देशी मदिरा सादा जप्त की थी और मुल्जिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था। आरोपी से  पूछताछ जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने