माली सैनी समाज संस्था के जिलाध्यक्ष महेंद्र शास्त्री ने माखर पंचायत के तहत अशोक नगर का दौरा किया और इस दौरान रैली के पोस्टर का विमोचन किया। शास्त्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबासाहेब आंबेडकर ने 19वीं सदी में दलितों, निराश्रितों और महिलाओं की शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान दिया था। उनके योगदान को याद करने और उनके आदर्शों को साकार करने के लिए इस रैली का आयोजन किया जा रहा है, जो उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर पूर्व वार्ड पंच राजेन्द्र प्रसाद सैनी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवकरण सैनी, मक्खनलाल सैनी, नरेश सैनी, अभिषेक सैनी, विशाल सैनी, मनदीप सैनी, कर्ण सैनी महेश सैनी, श्यामलाल सैनी, प्रभु दयाल सैनी, पूर्व पंच सुन्दर लाल सैनी, वयोवृद्ध महावीर प्रसाद सैनी, मनोज सैनी, पवन सैनी, पिण्टू सैनी, नागरमल सैनी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। माखर ग्राम पंचायत के अशोक नगर में रैली उत्सव को लेकर गांववासियों में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों ने रैली को सफल बनाने के लिए अपनी पूर्ण सहभागिता और समर्थन देने का वादा किया है। और अधिक खबरें वीडियो के लिए क्लिक करें