खेतड़ी:मेहाड़ा थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मेहाड़ा में जुआ खेलते हुए दो आरोपी दबोचा ,राशि 31120 रूपऐ किए बरामद

खेतड़ी:मेहाड़ा थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मेहाड़ा में जुआ खेलते हुए दो आरोपी दबोचा ,राशि 31120 रूपऐ किए बरामद

खेतड़ी । मेवाड़ थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है मेवाड़ थाना पुलिस में जुआ खेलते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है मेवाड़ थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपी के के कब्जे से ताश के पते व 31120 रूपए बरामद किए गए हैं आरोपी सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मेवाड़ थाना पुलिस में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ताश पत्ती पर जुआ खेलते ये किया गिरफ्तार
रोहित निवासी चंद्रपुर पुलिस थाना अटेली मंडी महेंद्रगढ़ हरियाणा, अभिषेक निवासी चंद्रपुर पुलिस थाना अटेली मंडी महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया है। 
सार्वजनिक जगह पर खेल रहे थे जुआ
मुखबिर की सूचना पर मेहाड़ा थाना पुलिस ने बसई नदी के पुलिये के पिल्लर के पास ताश के पत्ते से रुपए दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे है । मेहाड़ा पुलिस की गठित टीम मुखबिर की सूचना पर पहुंची जहां पर दो लोग बसई नदी के पुलिये के पिल्लर के पास में ताश पत्तियों पर रूपये दांव लगाकर जुआ खेलते नजर आए जिनके पास से 31120/- रूपये व 52 ताश पत्तियां मिलने पर मौके पर बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने