झुंझुनू । झुंझुनू में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में विश्व जैव विविधता दिवस का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि जैव विविधता बचेगी तो ही हमारा जीवन बचेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें और अधिक से अधिक पौधारोपण करें।
पर्यावरण संरक्षण पर जोर
उपवन संरक्षक यू.आर. सियोल ने कहा कि संसार में लगभग 10 लाख प्रजातियां विलुप्ति के कगार पर हैं। हमें जैव विविधता का संरक्षण एवं संवर्धन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में कार्बन डाइऑक्साइड अधिक होने के कारण ग्रीन हाउस प्रभाव बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रकृति का तापमान निरंतर बढ़ रहा है।
प्रतियोगिताओं का आयोजन
इस अवसर पर पर्यावरण जागरूकता के लिए विद्यार्थियों के लिए निबंध, भाषण, पोस्टर एवं मुखौटा बनाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिला कलक्टर ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
परिंडे लगाने का आयोजन
अतिथियों ने परिसर में परिंडे बांधे और पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने का आह्वान किया। इस अवसर पर अभिरुचि शिविर विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।