झुंझुनूं 17 मार्च । भारतीय थल सेना में 2025-26 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनूं के भर्ती अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती होने की चाह रखने वाले उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर विस्तृत अधिसूचना पढ़ सकते हैं और आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
10वीं और 12वीं के छात्र भी कर सकते हैं आवेदन
इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके, लेकिन जिनका परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है, वे भी निर्धारित पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।