झुंझुनू : राज-काज के ई-फाइल मॉड्यूल पर ग्राम विकास अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

झुंझुनू : राज-काज के ई-फाइल मॉड्यूल पर ग्राम विकास अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

झुंझुनूं, 17 मार्च । सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, ब्लॉक कार्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में पंचायत समिति सभागार, झुंझुनूं में राज-काज ई-फाइल मॉड्यूल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में ब्लॉक झुंझुनूं के ग्राम विकास अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन प्रोग्रामर विनोद कुमार सैनी, सहायक प्रोग्रामर उम्मेद कुमार सैनी व किशोर सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान अधिकारियों को ई-फाइलिंग प्रणाली की कार्यप्रणाली, दस्तावेजों के डिजिटल प्रबंधन, पारदर्शिता एवं कार्य दक्षता बढ़ाने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रोग्रामर विनोद कुमार सैनी ने बताया कि ई-फाइल मॉड्यूल के माध्यम से सरकारी कार्यों को अधिक सुचारू और पारदर्शी बनाया जा सकता है। इससे समय की बचत होगी और दस्तावेजों को डिजिटल रूप में संरक्षित किया जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने