सूरजगढ़: ग्राम पंचायत काजड़ा को दो सड़कों की सौगात मिली

सूरजगढ़: ग्राम पंचायत काजड़ा को दो सड़कों की सौगात मिली

 सूरजगढ़। राजस्थान सरकार द्वारा जारी बजट- 2025-26 में पंचायत समिति सूरजगढ़ की ग्राम पंचायत काजड़ा की यशस्वी सरपंच मंजू तंवर की बदौलत दो सड़कों की सौगात मिली है। होली के शुभ अवसर पर दो सड़क स्वीकृत होने पर पंचायत में खुशी की लहर है। ग्राम भापर से कुम्हारों का बास, धमाणी जोहड़ी व भापर से नाथ जी का कुआ तक 5 किलोमीटर दो सड़कों की स्वीकृति करवाने पर पंचायत वासियों ने पंचायत भवन पहुंचकर सरपंच मंजू तंवर का माल्यार्पण, पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए सम्मान किया और मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। सरपंच मंजू तंवर ने पंचायत वासियों के साथ राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार प्रकट किया। सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गाँधी व शिक्षाविद् जगदीश प्रसाद सैन सहित अन्य ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम कुम्हारों का बास व नाथजी का कुआं को वर्षों बाद भी पंचायत हेडक्वार्टर से सड़क मार्ग से नहीं जोड़ा गया। दोनों ही गाँव के लोग काफी समय से सड़क मार्ग की मांग कर रहे थे। लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने इनकी समस्या का समाधान नहीं किया। वर्तमान सरपंच मंजू तंवर के प्रयासों से होली के शुभ अवसर पर दोनों गांवों को सड़क की सौगात मिली है। इसके लिए सभी पंचायत वासी सरपंच मंजू तंवर का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। इस मौके पर शिक्षाविद् जगदीश प्रसाद सैन, धर्मेंद्र बुडानिया, दरिया सिंह डीके, घड़सीराम राजोरिया, समाजसेवी भरत नागवान, सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गाँधी, विनोद सोनी, राय सिंह शेखावत, ठेकेदार नाहर सिंह शेखावत, होशियार सिंह सिंगाठिया, अनिल जांगिड़, संदीप शेखावत, अशोक कुमावत, राहुल शर्मा, कपिल गुर्जर, विकास मारवाल आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने