झुंझुनूं।वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का प्रत्युत्तर में आज विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं जिले को कई और सौगातें दी है। जिनमें सबसे बड़ी सौगात के रूप में जिले की तीन ग्राम पंचायतों को अब नगरपालिका का दर्जा दिया जाएगा। इनमें मंड्रेला, बुहाना और मलसीसर पंचायतें शामिल है। आपको बता दें कि मंड्रेला पूर्व में भी नगरपालिका रह चुकी है। तीनों की पंचायतों को नगरपालिका का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
झुंझुनू:जिले के लिए सबसे बड़ी घोषणा,मंड्रेला, बुहाना व मलसीसर बनेगी नगरपालिका
byBagar News
-
0