पिलानी:वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का प्रत्युत्तर में आज विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं जिले के पिलानी विधानसभा को सौगात दी है। डिप्टी सीएम द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में पिलानी सूखा रहा था। लेकिन प्रत्युत्तर में आज सीएम ने आखिरकार विकास के रंग से पिलानी विधानसभा को भी रंग दिया। काफी दिनों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए सीएम ने मंड्रेला में अब नगरपालिका गठन की घोषणा की है। जिसके बाद मंड्रेला अब आने वाले दिनों में ग्राम पंचायत की जगह नगरपालिका कहलाएगी। इसके अलावा चिड़ावा क्षेत्र के भापर से कुम्हारों का बास व नाथजी का कुआं सड़क पांच किलामीटर की घोषणा करते हुए 1.35 करोड़ रूपए का बजट दिया है। इन दो महत्वपूर्ण घोषणाओं पर क्षेत्र के लोगों ने भाजपा के जिला महामंत्री राजेश दहिया का आभार जताया है।
पिलानी:आखिरकार पिलानी विधानसभा को मिली सौगात, मंड्रेला में नगरपालिका बनेगी
byBagar News
-
0