
बगड़@बगड न्यूज़। बाईपास स्थित होटल में घुसकर होटलकर्मी पर जानलेवा हमला करने के मामले में बगड़ थाना पुलिस ने प्रवीण, सोनू,धर्मेंद्र कुमार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट दी है दो लड़के होटल में आए और होटलकर्मी से कहा कि वे एक लड़की के साथ रुकेंगे। होटलकर्मी ने मना किया, जिसके बाद आरोपियों ने होटलकर्मी पर हमला कर दिया। आरोपियों ने होटलकर्मी के शरीर पर गरम दूध डाला और 17,000 रुपये व सोने की चैन भी लूट ली। पुलिस ने घटना के संबंध में प्रकरण दर्ज किया और अनुसंधान शुरू किया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं और घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की।पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।