मुकुंदगढ़ @बगड़ न्यूज़। पुलिस ने होलिका दहन के दौरान उत्पात मचाते तीन लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि होली पर्व के गश्त के दौरान सूचना मिली कि कुछ लड़के अलग-अलग स्थानों पर होलिका दहन के अवसर पर उत्पात मचा रहे हैं। पुलिस टीम में सरदारमल यादव उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मुकुंदगढ़, रतनलाल एएसआई थाना मुकुंदगढ़, और विक्रमसिंह कांस्टेबल शामिल रहे।
गिरफ्तार आरोपी
.•विक्रम उर्फ विक्की पुत्र रामरतन मीणा, उम्र 25 साल, निवासी वार्ड नंबर 01 मीणों का मोहल्ला, मुकुंदगढ़
• होशियार सिंह पुत्र बजरंगलाल सैनी, उम्र 30 साल, निवासी जांटवाली
•नरेंद्र पुत्र बजरंगलाल सैनी, उम्र 28 साल, निवासी जांटवाली