सूरजगढ़ @बगड़ न्यूज़। पुलिस ने होली और धुलण्डी पर शराब पीकर उत्पात मचाते नौ लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि सूरजगढ़ कस्बा में ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग करने ,शराब पीकर उत्पाद मचाने व लड़ाई झगड़ा करने वाले राजवीर, निहाल सिंह,नरेश कुमार,अनिल,जितेन्द्र,विजेन्द्र,नरपत सिंह,सुशील,को शांति भंग में गिरफ्तार किया है।
सूरजगढ़: होली और धुलण्डी पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले नौ लोगों को शांतिभंग मे किया गिरफ्तार
byBagar News
-
0