
झुंझुनू@बगड न्यूज़।विश्व उपभोक्ता दिवस पर झुंझुनू में जिला उपभोक्ता विभाग, प्रतितोष आयोग और स्काउट एवं गाइड्स ने संयुक्त रूप से एक रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्काउट एवं गाइड्स ने उपभोक्ता आयोग के राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1915 और जागो ग्राहक जैसे मुद्दों को रंगोली के माध्यम से उकेरते हुए उपभोक्ता सप्ताह का शुभारंभ किया। जिला आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने बताया कि स्काउट एवं गाइड्स सप्ताह भर आमजन को हर खरीद पर बिल लेने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता सुरक्षित होने के साथ-साथ सरकार को भी टैक्स से होने वाली आय में इजाफा होता है। इस अवसर पर जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, स्काउट सीओ महेश कालावत, जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट सुभाष चंद्र पुनियां सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रंगोली कार्यक्रम में तमन्ना, नीतू, सविता, रितु, मोनिका और वार्डन सरोज कंवर शेखावत ने अपना योगदान दिया।